वह स्थान मंदिर है, जहाँ पुस्तकों के रूप में मूक, किन्तु ज्ञान की चेतनायुक्त देवता निवास करते हैं। - आचार्य श्रीराम शर्मा
कृपया दायीं तरफ दिए गए 'हमारे प्रशंसक' लिंक पर क्लिक करके 'अपनी हिंदी' के सदस्य बनें और हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार में अपना योगदान दें। सदस्यता निशुल्क है।
रजनीशचन्द्र मोहन(११ दिसम्बर १९३१ - १९ जनवरी १९९०) ओशो के नाम से प्रख्यात हैं जो अपने विवादास्पद नये धार्मिक (आध्यात्मिक) आन्दोलन के लिये मशहूर हुए और भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका में रहे। रजनीश ने प्रचलित धर्मों की व्याख्या की तथा प्यार, ध्यान और खुशी को जीवन के प्रमुख मूल्य माना।
ओशो
ने सैकडों पुस्तकें लिखीं, हजारों प्रवचन दिये। उनके प्रवचन पुस्तकों,
आडियो कैसेट तथा विडियो कैसेट के रूप में उपलब्ध हैं। अपने क्रान्तिकारी
विचारों से उन्होने लाखों अनुयायी और शिष्य बनाये। अत्यधिक कुशल वक्ता होते हुए इनके प्रवचनों की करीब ६०० पुस्तकें हैं। संभोग से समाधि की ओर इनकी सबसे चर्चित और विवादास्पद पुस्तक है। इनके नाम से कई आश्रम चल रहे है।
यहपुस्तकहमेंश्री मोहन प्रकाश ने पुणे से भेजीहैजिसकेलिएहमउनकेआभारीहै। फाइल का आकार:३०० Kb डाउनलोड लिंक(Megaupload) : कृपया यहाँ क्लिक करें
(डाउनलोड करने में कोई परेशानी हो तो कृपया यहाँ क्लिक करें) ये पुस्तक आपको कैसी लगी? कृपया अपनी टिप्पणियां अवश्य दें।
[
Keywords: Free hindi books, Free hindi ebooks, Free hindi
stories, Hindi stories pdf, Hindi PDF Books, Hindi sahitya , Hindi
kahani, Hindi e books, Hindi e book, free hindi novels, Hindi
Text Book, Download Osho Books in hindi for free Rapidshare,
Hotfile, Megaupload, Filesonic Links for Hindi Downloads ]
Author: Admin
| Posted at: 3:10 pm |
Filed Under: साहित्य समाचार
|
(हरीश करमचंदानी)
सहज और ईमानदार अभिव्यक्ति ही बड़ी कविता है : विष्णु नागर
हरीश करमचंदाणी के काव्य संग्रह‘समय कैसा भी हो’का लोकार्पण
जयपुर 11 दिसंबर। वरिष्ठ कवि एवं पत्रकार विष्णु नागर का कहना है कि आज के समय के सच को सहज रूप से और बेहद ईमानदारी के साथ व्यक्त करने वाली कविता ही बड़ी कविता है। वे आज जवाहर कला केंद्र और हिंदी प्रचार प्रसार संस्थान द्वारा सुपरिचित कवि हरीश करमचंदाणी के काव्य संग्रह‘समय कैसा भी हो’पर आयोजितलोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जैसी वैश्विक परिस्थितियां बन रही हैं, उनमें साहित्य ही मनुष्य को बचाने का काम कर सकता है। इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कवि विजेंद्र ने कहा कि मानवीय श्रम और जिजीविषा को व्यक्त करने वाले कवि ही काल का अतिक्रमण करते हैं। कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध आलोचक प्रो. मोहन श्रोत्रिय, कवि नंद भारद्वाज और समालोचक राजाराम भादू ने काव्य संग्रह के विविध आयामों पर चर्चा की। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने आरंभ में काव्य संग्रह का लोकार्पण किया और हरीश करमाचंदाणी ने कविताओं का पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन प्रेमचंद गांधी ने किया।
Author: Admin
| Posted at: 3:07 pm |
Filed Under: साहित्य समाचार
|
पर्वत राग का लीलाधर जगूड़ी विशेषांककला, संस्कृति व साहित्य को समर्पित पत्रिकापर्वत राग का बहुप्रतीक्षित लीलाधर जगूड़ी विशेषांकप्रकाशित हो गया है। इस अंक में लीलाधर जगूड़ी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर उनके समकालीन लेखकों व अन्य शब्द- शिल्पियों ने बहुमूल्य सामग्री दी है। साथ ही लीलाधर जगूड़ी से विभिन्न लेखकों द्वारा लिए गए बेबाक साक्षात्कार भी हैं । इस अंक मेंलीलाधर जगूड़ी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर जिन प्रमुख लेखकों की रचनाएं पर्वत राग में शामिल हैं, उनमेंकुंवर नारायण, मुद्रा राक्षस, गिरधर राठी, मंगलेश डबराल,राजेश जोशी, अरुण कमल, विजय कुमार, विष्णु नागर, नरेन्द्र मोहन सत्यपाल सहगल, मदन कश्यप, ओम निश्चल, अनूप सेठी, रेवती रमण ,अग्निशेखर, अवधेश प्रीत, शिरीष कुमार मौर्य, मधुकर भारती, महेश चंद्र पुनेठा, नवनीत शर्मा, प्रेम साहिल, अमित तरव, सुरेश उनियाल, नवीन चंद्र लोहनी, सुधीर महाजन, ओम नागर, शशिभूषण बडोनी, विपिन कुमार शर्मा ,मोनू सिंह व नीलम प्रभा वर्माशामिल हैं। इसके अलावा इस अंक मेंगीताश्री, भरत प्रसाद, लाल्टू,कुलदीप शर्मा, के.आर.भारती, प्रतिभा कटियार, लीना मल्होत्रा, भूपिन्द्र कौर प्रीत, शरवाणी बैनर्जी व गुरमीत बेदी की कविताएं, संतोष शैलजा की लघु उपन्यासिका, डा. तारिक कमर, गौतम राजरिशी व अखिलेश तिवारी की गजलें हैं। पर्वत राग के इस विशेषांक का मूल्य नब्बे रूपए है। पंजीकृत डाक से मंगवाने के लिए 36 रूपए अलग से जोड़ने होंगे। रचनाकारों के अलावा पर्वत राग के आजीवन व वार्षिक सदस्यों को अंक की मुद्रित प्रति डाक से भेजी जा रही है। आपकी बहुमूल्य राय का इंतजार रहेगा। इंटरनेट पर पर्वत राग का लीलाधर जगूड़ी विशेषांक पढ़ने के लिए www.parvatraag.comपर क्लिक करें- संपादक,पर्वत राग,सैट नंबर- 8, टाईप- 4, डीसी कालोनी, ऊना- 174303 हिमाचल प्रदेश
(डाउनलोड करने में कोई परेशानी हो तो कृपया यहाँ क्लिक करें) ये पुस्तक आपको कैसी लगी? कृपया अपनी टिप्पणियां अवश्य दें। अगर आपको ये पुस्तक पसंद आई हो तो इसे नीचे दिए गए लिंक से फेसबुक पर लाइक करें!
Author: Admin
| Posted at: 9:14 am |
Filed Under: साहित्य समाचार
|
संबोधन का विशेषांक लोकार्पित
उदयपुर. आचार्य निरंजननाथ स्मृति सेवा संस्थान और साहित्य त्रैमासिकी 'संबोधन' के संयुक्त तत्वावधान में इस साल का आचार्य निरंजननाथ सम्मान सुपरिचित कवि गोविन्द माथुर को उनकी काव्य कृति 'बची हुई हंसी' के लिए प्रदान किया गया. सम्मान में इकतीस हज़ार रुपये,श्रीफल, स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र कवि को भेंट किये गए.
इस साल से नवोदित रचनाकारों के लिए भी एक और सम्मान दिया गया जिसके लिए नीलिमा टिक्कू की कृति 'रिश्तों की बगिया' को चुना गया था.उन्हें भी प्रशस्ति पत्र, श्रीफल, स्मृति चिन्ह और ग्यारह हज़ार रुपये अर्पित किये गए.
समारोह के मुख्य अथिति और वरिष्ठ कवि नन्द चतुर्वेदी ने कहा कि आज देश में लोग स्वार्थों के कारण हिंसा पर उतारू हैं,जिससे रिश्ते ही ख़त्म होने की कगार पर हैं. पहले जहां जीवन कविता की तलाश करता था वहीं आज समय ने ऐसी करवट ली है कि कविता को जीवन की तलाश करनी पड़ रही है . उन्होंने पुरस्कारों की राजनीति और अविश्वसनीयता के बीच आचार्य निरंजननाथ सम्मान को महत्त्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह लघु प्रयासों से रचनाशीलता का हार्दिक सम्मान है. अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ कथाकार और 'अक्सर' के सम्पादक हेतु भारद्वाज ने इस कठिन और लालची समय में विचार की जरूरत पर बल देते हुए साहित्य की अर्थवत्ता बताई. विशिष्ट अतिथि उपन्यासकार राजेन्द्रमोहन भटनागर ने राजनेताओं के आचरण पर व्यंग्य करते हुए कहा कि हम जानते हैं सत्यनिष्ठा की शपथ लेने पर भी नेता कितना सत्य बोलते हैं. इससे पहले सम्मान के संयोजक और 'संबोधन' के सम्पादक क़मर मेवाड़ी ने बताया कि माथुर से पूर्व देश भर के बारह रचनाकारों को यह सम्मान दिया जा चुका है. आयोजन समिति के अध्यक्ष कर्नल देशबंधु आचार्य ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सम्मान की रूपरेखा स्पष्ट की. समारोह में संबोधन के आचार्य निरंजननाथ विशेषांक का भी लोकार्पण किया गया.
ज्ञातव्य है कि राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष रहे कवि, लेखक और यात्रा संस्मरणकार आचार्य निरंजननाथ का यह जन्मशताब्दी वर्ष भी है.
जगह-
मुंबई सीएसटी स्टेशन। समय- 4.52 मिनट....ठीक वही, जब तीन बरस पहले कसाब ने
यहां लाशों के ढेर लगा दिए थे। रविवार का नजारा- रंग दे बंसती गाने पर
थिरकते सैकड़ों युवा। उद्देश्य- अनोखे फ्लैश मॉब डांस के माध्यम से
मुंबई हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि।और उन आतंकियों को चेतावनी जो
अपने खतरनाक मंसूबों से आम लोगों के हौसले को खत्म करने की नापाक कोशिश
में जुटे हैं।आइडिया- युवा छात्रा शोनेन कोठारी का, जिसने अपने 12
दोस्तों को मॉब डांस के लिए तैयार करके इसकी शुरूआत की। बाद में लोग जुड़ते
गए। और रविवार की शाम सैकड़ों लोगों ने स्वतःस्फूर्त तरीके से आयोजन में
शिरकत कर जता दिया कि मुंबईकर का जज्बा कोई भी ऐरा-गैरा यूं ही नहीं तोड़
सकता है।
सीएसटी पर रंग दे बंसती गीत पर झूमते लोगों को देखकर ऐसा लग
रहा था मानो मुंबई मनोरंजन, और कला के दम पर आतंक को व्यंग्य में जवाब दे
रही हो। 4 से 60 साल के आयुवर्ग के लोग इस फ्लैश मॉब के माध्यम से 26 नवंबर
2008 के आतंकी हमले में मारे गए लोगों को अपनी तरफ से श्रदांजलि दी।
स्टेशन के एनाउंसमेंट सिस्टम से रंग दे बसंती का टाइटल ट्रैक बजा जिस पर इस
फ्लैश मॉब में लोगों ने भाग लिया।
इंटरनेट पर वायरल बन चुका है डांस का वीडियोदेश
के इस पहले फ्लैश मॉब डांस का वीडियो इंटरनेट में धूम मचा रहा है और इसे
अभी तक 5 लाख से अधिक हिट्स मिल चुके हैं। मुंबई का यह पहला फ्लैश मोब
इंटरनेट पर वायरल बन चुका है और यू ट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर इसकी खूब
चर्चा हो रही है। यू ट्यूब इस वीडियो को बहुत पंसद किया जा रहा है और 4 से
60 साल के आयुवर्ग को झूमते नाचते गाते देखकर जय हिन्द और वंदेमातरम़् के
फीडबैक पोस्ट किए जा रहे है। यू ट्यूब पर 5 लाख हिट्स और 11000 हजार 3 हजार से अधिक कमेंटशोनेन
कोठारी द्वारा यू ट्यूब पर अपलोड किए गए इस फ्लैश मॉब वीडियो को अभी तक 5
लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और 3 हजार से अधिक लोगों ने इस पर
अपनी प्रतिक्रिया दी है। 11 हजार से अधिक लोगों ने इसे अपनी पंसद के रूप
में चुना है। क्या है फ्लैश मॉब:यह ऐसे लोगों का समूह होता है
जो अचानक किसी स्थान पर आते है और मनोरंजन, कोई कलात्मक अभिव्यक्ति या फिर
व्यंग्य की भाषा में प्रदर्शन करते हैं। इस तरह का पहला समूह 2003 में
मैनहट्टन में दिखा था जिसको हॉर्पर पत्रिका के वरिष्ठ संपादक बिल वासिक ने
फ्लैश मॉब का नाम दिया था। इसके बाद संसार के कई देशों में इस तरह के आयोजन
हुए। कैसे हुई शुरुआत:इस इवेंट की सफलता का पूरा क्रेडिट 23
साल की शोनेन कोठारी को है जिन्होंने हॉर्वर्ड की पढ़ाई के दौरान इस तरह के
कला आंदोलन होते हुए देखा था। शोनेन भी ऐसा भारत में करना चाहती थी और
मुंबई में उन्होंने इसे कर दिखाया। शुरुआत में 20 दोस्तों के साथ अपने इस
आइडिए को बताया और इस मुहिम को आगे बढ़ाया। कारवां बढ़ा लोगों की संख्या
300 से ऊपर पहुंची। लोगों के ट्रेंड करने के लिए कोरियोग्राफर भौमिक शाह की
मदद शोनेन ने ली। पूरे कार्यक्रम की वीडियो फिल्मांकन से लेकर , अभ्यास के
लिए जगह की तलाश और सभी तरह के खर्चे शोनेन कोठारी ने अपनी जेब से खर्च
किए। बड़ी मुश्किल से मनाया रेलवे कोसीएसटी पर फ्लैश मोब की
अनुमति शोनेन को बहुत मुश्किल से मिली। उनको पहले कोई खास उत्साहजनक जवाब
नहीं मिला था लेकिन जब उन्होंने अपने लेपटॉप से संसार में अन्य स्थानों पर
होने वाले आंदोलन के बारे में बताया तो अधिकारी इस शर्त पर तैयार हुए कि आप
यह पूरा आयोजन रंग दे बंसती गीत पर ही करेंगी। और उसके बाद जो हुआ उसने
अचानक शोनेन कोठारी को इंटरनेट जगत में चर्चा में ला दिया। वो कुछ असाधारण
काम करना चाहती थी और उन्होंने जो सोचा कर दिखाया। इस फ्लैश मॉब को देखकर
मनोज बदरा लिखते हैं शानदार.. क्या एनर्जी लेवल है..टू गुड..साधारण और
अद्भुत। विजेन्द्र अपना फीडबैक देते हुए लिखते है कमाल है यार, आश्चर्यचकित
कर दिया।