
कृपया डाउनलोड सम्बन्धी कोई भी शिकायत करने से पहले ये पोस्ट जरूर देखें।
प्रिय पाठकों ,
हमें पता चला है कि कुछ पाठकों को 'अपनी हिंदी' से पुस्तकें डाउनलोड करने में दिक्कत आ रही है। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि पुस्तकें डाउनलोड कैसे करनी है। इसीलिए आप सभी की सुविधा के लिए हम आपको ये जानकारी दे रहे है।
डाउनलोड कैसे करें:
हमारी हर पुस्तक अन्य फाइल होस्टिंग वेबसाइट पर अपलोड की जाती है. ये वेबसाइट अपने सदस्य की फाइल को आपने यहाँ पर सुरक्षित रखते है. इनकी सेवा मुफ्त होती है. ये फाइल डाउनलोड करने के लिए कोई पैसा नहीं लेते।
( इनमे मुख्य है. Rapidshare .com , megaupload .com , Hotfile .com इत्यादि) ।
जब हम इनसे कोई फाइल डाउनलोड करते है तो ये हमें कुछ सेकंड का timer दिखाती है. हमें उतने सेकंड इन्तजार करना होता है. उसके बाद डाउनलोड लिंक दिखाई देता है ।
डाउनलोड करना बहुत आसान है। बस आपको निम्न कार्य करना है:
(१) Step 1
अब जैसे आपने 'सरल वास्तु शास्त्र' पुस्तक डाउनलोड करनी है. इसे डाउनलोड करने के लिए पोस्ट में दो डाउनलोड लिंक दिए गए है। एक megaupload का है तो दूसरा multi-mirror है। (multi-mirror का मतलब होता है की एक ही फाइल एक से ज्यादा जगहों से डाउनलोड की जा सकती है अपनी सुविधानुसार)
इनमे से किसी एक पर क्लिक करें.
अब adf.ly का पन्ना खुलेगा । यह एक विज्ञापन सेवा है। इस पन्ने पर ५ सेकंड तक इन्तजार करें। ५ सेकंड के बाद सबसे ऊपर दायीं तरफ SKIP AD लिखा आएगा । इस पर क्लिक करें । (देखें चित्र )
अब डाउनलोड प्रदान करने वाली वेबसाइट खुलेगी।
नोट: यह step सभी के लिए समान है चाहे किसी भी लिंक पर क्लिक करें।
(2) Step २ अब माना आपने Megaupload वाले लिंक पर क्लिक किया । तो adf.ly के बाद जो पन्ना खुला, उसमे ऊपर बाएँ कोने पर हमारी फाइल से सम्बंधित सारी जानकारी आ जाएगी जैसे की फाइल का नाम, आकार आदि । नीचे दायीं ओर Timer अपने आप चल पड़ेगा जो कि अमूमन ४०-४५ सेकंड का होता है (देखें चित्र)। ४०-४५ सेकंड के बाद Timer के स्थान पर लिखा आएगा - Regular Download। इस पर क्लिक करें । Download अपने आप शुरू हो जायेगा। (देखें चित्र)
(2) Step ३ अगर आपने multi-mirror वाले लिंक पर क्लिक किया है तो एक नया पेज खुलेगा जिस पर 1 से लेकर 8 तक लिंक दिए हुए हो सकतेहै. इसका मतलब है कि 'सरल वास्तु शास्त्र ' पुस्तक हमने पाठकों की सहूलियत के लिए 8 websites पर लोड कर रखी है. ताकि अगर एक लिंक काम न करें तो दुसरे से डाउनलोड किया जा सके. आपको इनमे से किसी एक पर क्लिक करना है. फाइल सभी पर एक ही है । (देखें चित्र)
३. अब जैसे आपने Rapidshare वाले लिंक (जहाँ इसके आगे डाउनलोड फाइल लिखा हुआ है.) पर क्लिक किया. अब Rapidshare की वेबसाइट का पेज खुलेगा. जिस पर पुस्तक को डाउनलोड करने के लिए निर्देश दिए हुए होंगे.
जैसे लिखा हुआ होगा:
Free Users Click here to Download या Download या फ्री Download या Regular Download।
आपने इस लिंक पर क्लिक करना है.
आपके क्लिक करते ही timer शुरू हो जाएगा। उसके बाद डाउनलोड लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करते ही आपका डाउनलोड शुरू हो जायेगा जो की एक पीडीऍफ़ फाइल है. इसे पढने के लिए आपके पास Adobe Acrobat Reader या Foxit PDF Reader software होना चाहिए.
बाकी सभी वेबसाइट का भी इससे मिलता-जुलता तरीका है. आप किसी से भी डाउनलोड कर सकते है.
कृपया ध्यान दे:
१। अधिकतर वेबसाइट पर आप एक वेबसाइट से एक बार में एक ही पुस्तक डाउनलोड कर सकते है। दूसरी पुस्तक डाउनलोड करने के लिए पहला डाउनलोड ख़तम होने का इन्तजार करना होगा।
२। कुछ वेबसाइट पर डाउनलोड शुरू करने के लिए एक कोड भरना पड़ेगा (जैसे hotfile पर ) जो उसी पेज पर एक फोटो के रूप में दिया गया होगा। अगर कोड गलत भर दिया जाए तो आपको फिर से दूसरा सही कोड भरने को कहा जायेगा।
३। कुछ वेबसाइट एक के बाद एक लगातार दो फाइल डाउनलोड करने की इजाजत नहीं देती। इसके लिए कुछ समय इन्तजार करना होता है। उसके बाद दूसरा डाउनलोड शुरू होता है। जैसे Hotfile पर आप आधे घंटे में एक ही पुस्तक डाउनलोड कर सकते है। मान लीजिये आपने 10:40 पर एक फाइल डाउनलोड की तो आप 11:10 तक दूसरी फाइल Hotfile.com से डाउनलोड नहीं कर सकते।
४। अगर एक वेबसाइट पर फाइल उपलब्ध नहीं है या ज्यादा समय इन्तजार करना पड़े तो आप दूसरी वेबसाइट से भी पुस्तक डाउनलोड कर सकते है।
हमने शुरुआत में जो पुस्तकें उपलब्ध करवाई थी वो सभी Rapidshare पर उपलब्ध है। हम कोशिश कर रहे है कि इनको भी एक से ज्यादा वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया जायें।
कृपया अपना सहयोग बनाये रखें।
धन्यवाद्,
प्रबंधक।
12 टिप्पणियां:
श्रीमान प्रबन्धक महोदय,
यदि आप डाउन्लोड के लिंक मीडिया फिरे पर उपलब्ध करवा दे तो और आसानी हो जाएगी
यहा से आप एक बार मे अनेक डाउन्लोड एक साथ कर सकते है
और यहा से डाउन्लोड resumeble (एक बार रुकने पर पुनः वही से सुरू होता है जहा से रुका था) भी होता है
http://www.mediafire.com/
सबसे अच्छा है कि आप scribd.com या archive.org पर उपलब्ध करा दें। वहाँ एक के बाद दूसरे के लिए समय-सीमा, विज्ञापन आदि की कोई समस्या नहीं है।
scribd.com या archive.org कई देशो में प्रतिबंधित है इसलिए हम इन पर फाइल अपलोड नहीं कर रहे है. हम नहीं चाहते कि उन देशो में रहने वाले भारतीयों को फाइल डाउनलोड में कोई दिक्कत हो.
-Admin
20 जुलाई 2011 :- Department of Telecom (DoT)India has blocked most of the leading file sharing sites such as the Rapidshare, Megaupload, Mediafire, etc in a bid to stop piracy in the country.
अतः संपादक महोदय से निवेदन है की कोई उपाय बताए । की आब पुस्तके कैसे डाउनलोड करे ।
ये एक अफवाह थी जो की जल्द ही दूर हो गयी. Reliance के Broadband में कुछ दिक्कतें थी जिसकी वजह से ये साईट नहीं खुल रही थी .
लोगो ने बिना मतलब अफवाह फैलानी शुरू कर दी.
हमारे सभी भारतीय Servers पर तो ये सभी साईट खुल रही है.
-Admin
plz if somebody help me to find all these lovely books in jar format plzz
collection is simply superb....
भ्रगु सहिता की पुस्तक भी प्रकाशित करे
hi dear i am crazy about hindi literature..plz contact me at 8948757932
I would love to kiss all the Hindi great writer's hands....
I have downloaded 'DURGESH NANDINI' when I open PDF file, it asks for 'PASSWORD', what password I should enter, so, I can read the file.
टिप्पणी पोस्ट करें
आपकी टिप्पणियां हमारी अमूल्य धरोहर है। कृपया अपनी टिप्पणियां देकर हमें कृतार्थ करें ।