दीपावली अथवा दीवाली, प्रकाश उत्सव है, जो सत्य की जीत व आध्यात्मिक अज्ञान को दूर करने का प्रतीक है। शब्द "दीपावली" का शाब्दिक अर्थ है दीपों (मिट्टी के दीप) की पंक्तियां। यह हिंदू कलेन्डर का एक बहुत लोकप्रिय त्यौहार है। यह कार्तिक के 15वें दिन (अक्तूबर/नवम्बर) में मनाया जाता है। यह त्यौहार भगवान राम के 14 वर्ष के बनवास के बाद अपने राज्य में वापस लौटने की स्मृति में मनाया जाता है।
भारत के सभी त्यौहारों में सबसे सुन्दर दीवाली प्रकाशोत्सव है। गलियां मिट्टी के दीपकों की पंक्तियों से प्रकाशित की जाती हैं तथा घरों को रंगों व मोमबत्तियों से सजाया जाता है। यह त्यौहार नए वस्त्रों, दर्शनीय आतिशबाजी और परिवार व मित्रों के साथ विभिन्न प्रकार की मिठाइयों के साथ मनाया जाता है। चूंकि यह प्रकाश व आतिशबाजी, खुशी व आनन्दोत्सव दैव शक्तियों की बुराई पर विजय की सूचक है।
भगवती लक्ष्मी (विष्णु की पत्नी), जो कि धन और समृद्धि की प्रतीक हैं, उन्हीं की इस दिन पूजा की जाती है। पश्चिमी बंगाल में यह त्यौहार काली पूजा के रूप में मनाया जाता है। काली जो शिवजी की पत्नी हैं, की पूजा दीवाली के अवसर पर की जाती है।
अगर आप दीपावली पूजन की विधि जानना चाहते है तो ज्योतिष-वास्तु रहस्य पर जाकर पढ़ सकते है।
2 टिप्पणियां:
आदरणीय श्रीमान,
दीपावली की शुभकामनाएँ !!! आप के लिये आने वाला समय सुख,समृद्धि,यश एवम कीर्तिमय हो।
यह दीपावली का ज्योतिपर्व आपके जीवन मे प्रकाश,आत्मिक उन्नति और उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करे। आपके जलाए गए दीपक इसी तरह तमसो मा ज्योतिर्गमय का संदेश देते रहें।
दीप रश्मियाँ आपके जीवन को हर पल आलोकित करें -यही मंगल कामना !
" दीपोत्सव की हार्दिक शुभ-कामनाएं "
टिप्पणी पोस्ट करें
आपकी टिप्पणियां हमारी अमूल्य धरोहर है। कृपया अपनी टिप्पणियां देकर हमें कृतार्थ करें ।